Sikandar Villain
Sikandar Villain: कौन है सिकंदर का असली विलेन, जिसको देख भूल जाएंगे वॉन्टेड के गनी भाई और दबंग के छेदी सिंह कोसिकंदर फिल्म का असली विलेन कौन है? इस सवाल का जवाब मिल गया है. साउथ का ये सुपरस्टार सलमान खान की नींद उड़ाने जा रहा है. सिकंदर का विलेन वॉन्टेड के गनी भाई और दबंग के छेदी सिंह भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है. दिल्ली: सिकंदर के ट्रेलर का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये ट्रेलर आईपीएल 2025 की लॉन्च सेरेमनी के दौरान रिलीज किया जा सकता है. अभी तक फिल्म के तीन गाने और दो प्रोमो दिखाए जा चुके हैं. जिनमें भाईजान का भरपूर स्वैग दिख रहा है और वो खूब डायलॉगबाजी भी कर रही हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी है. लेकिम फिल्म में सलमान खान को विलेन बनकर टक्कर कौन देगा, इसको लेकर सस्पेंस कायम था. लेकिन अब सारे राज खुलकर सामने आ रहे हैं. दिलचस्प यह है कि सिकंदर का विलेन वॉन्टेड के गनी भाई और दबंग के छेदी सिंह भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है. सिकंदर के विलेन का पता लगाने के लिए थोड़ा पीछे चलते हैं. बात 28 दिसंब...